चम्पावत, जून 27 -- डीएम मनीष कुमार ने गुरुवार रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिल रही सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चम्पावत जिला अस्पताल का गुरुवार रात को डीएम मनीष कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, चिकित्सकों और अन्य स्टाफ के लिए उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होंने आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड, आईसीयू, पोस्ट ऑपरेशन वार्ड, लेबर रूम, नर्सिंग स्टाफ रूम, डॉक्टर्स रूम, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड सेवा की जानकारी ली। डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल रहे उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ रूम में सीलन, क्षतिग्रस्त टाइल्स ठीक करने और डॉक्टर कक्षो...