श्रीनगर, अगस्त 18 -- बेस अस्पताल श्रीनगर का सोमवार को पौड़ी डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। डीएम ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, ओपीडी पंजीकरण काउंटर, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्स-रे व एमआरआई सेक्शन, महिला एवं प्रसूति वार्ड, बाल वार्ड, शल्य चिकित्सा वार्ड, दवा वितरण केंद्र और पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मरीजों व तीमारदारों की समस्याओं को सुनकर चिकित्सकों व स्टाफ को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में जीवन रक्षक दवाओं का ब्योरा चेक किया। दवाइयों की उपलब्धता, उपचार की समय-सीमा और मशीनों के नियमित परीक्षण की स्थिति जानकारी लेते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी मरीज को दवा या उपचार के अभाव में परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को सभी वार्डो...