साहिबगंज, जुलाई 17 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल के नए डीएस डॉ. दिवेश कुमार ने बुधवार को प्रभार ग्रहण किया। मौके पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में सुधार के कई निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जर्जर बेड को बदली करें। डीएस ने कहा कि यहां का सदर अस्पताल एक सौ बेड का है । इसमें पूरा बेड तैयार करें। सभी बेड में साफ़-सुथरा चादर होना चाहिए। इसे लेकर अस्पताल मैनेजर को सख्त हिदायत दी । डीएस ने ओपीडी, आईपीडी, सेंट्रल लैब समेत सभी विभागों का जायजा लिया। इधर,डीएस डॉ. दिवेश कुमार ने कहा कि यहां आने वाले मरीजो को बेहतर सुविधा मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...