कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- सर्दी बढ़ने पर सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। सरसवां ब्लॉक के सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को कंबल, चादर और तकिया की व्यवस्था कर दी है। सरसवां ब्लॉक क्षेत्र में एक सीएचसी और पांच पीएचसी हैं। जहां मरीजों के इलाज के साथ गर्भवती महिलाओं को प्रसव की सुविधा दी जाती है। इन सभी जगह मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है। सर्दी के मौसम में भर्ती होने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रसून जायसवाल ने प्रत्येक बेड पर चादर, कंबल के साथ तकिया की व्यवस्था करा दी है। उनका कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को ठंड के मौसम में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...