प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- मरीजों को सस्ते इलाज का झांसा देकर झोलाछाप उनकी जान से खिलवाड़ कर रहा था। इस पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में 'मरीजों को बेंच पर लिटाकर ड्रिप लगा रहा झोलाछाप शीर्षक से खबर छापी तो स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने डिप्टी सीएमओ की टीम भेजकर जांच कराई तो झोलाछाप लाइसेंस नहीं दिखा सका। टीम ने तत्काल क्लीनिक सीज कर दिया। रानीगंज थानाक्षेत्र का दुर्गागंज इलाका जिले की प्रयागराज से जुड़ने वाली सीमा पर पड़ता है। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से अधिक दूरी का फायदा उठाते हुए प्रयागराज का झोलाछाप यहां के संसरियापुर में क्लीनिक चला रहा है। वहां आने वाले मरीज उसे प्रशिक्षित डॉक्टर समझकर सस्ते इलाज से आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन वह बिना उपकरण, प्रशिक्षित डॉक्टर व अन्य स्टॉफ के मरीजों का इ...