संतकबीरनगर, जून 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में दो से तीन हजार की दवा खरीदनी मजबूरी खबर का मुख्य चिकित्साधिकारी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों को लिखी जा रही बाहर की दवाओं के बाबत सीएमएम से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही ओपीडी के दौरान चिकित्सक के पास बेवजह बैठने वालों को चिन्हित करने का भी निर्देया दिया है। सीएमओ की इस कार्रवाई से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है। जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार के नाम पर परेशान किया जाता है। कभी बाहर की दवा तो कभी जांच के नाम पर परेशान होना पड़ता है। मरीजों की समस्या को लेकर आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। अखबार में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने सीएमएस से उक्त मामले में स्पष्टीकरण के सा...