लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने के मामले का स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य विभाग के एडी मंडल लखनऊ ने इस मामले में दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग में शनिवार को एक डॉक्टर ने कई मरीजों को बाहर की दवाएं लिखीं। साथ ही अस्पताल के बाहर एक चिह्नित मेडिकल स्टोर के बारे बताकर वहीं से दवा लेने की बात कही। एक मरीज ने बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह से की। उन्होंने डॉक्टर को नोटिस जारी किया है। सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान आते ही आरोपी डॉक्टर को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। पर्चे की डिटेल के आधार पर पीड़ित मरीज और तीमारदारों को बुलाकर उनके भी बयान लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभ...