गाजियाबाद, जुलाई 1 -- मरीजों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के मकसद से नगरीय क्षेत्र में 40 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। इसे लेकर स्थान की तलाश शुरू हो गई है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में 137 केंद्र पहले से संचालित हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई ने गाजियाबाद शहर में 40 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मंजूरी दी है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी नए केंद्रों को खोलने पर मुहर लगा दी गई है। इसके बाद अब नगरीय क्षेत्र में जगह की तलाश शुरू कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 84 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन्हें शासन ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) तैनात हैं। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमबीब...