सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शिशिर वाजपेई ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी इस देश के तमाम नौजवानों की आवाज है एवं आगे आने वाली पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि इस देश में कंप्यूटर क्रांति पंचायती राज 18 वर्ष युवाओं को मताधिकार का प्रयोग आदि कई योजनाएं राजीव गांधी के कार्यकाल में लागू हुई। कहा कि आज हम सब कांग्रेस के लोग जनता के बीच अपने नेता की जयंती मना रहे। इस मौके पर आमोद मिश्र, संजय कुमार सनी, रामचंद्र भार्गव और सत्रोहन लाल आदि मौजूद रहे। बिसवां संवाद के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर पत्थ...