पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर। हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों के कार्यों की समीक्षात्मक की गई। उपाधीक्षक डा संजय कुमार रवि ने अस्पताल में संचालित इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान वार्ड, प्रसूति वार्ड, कुपोषण उपचार केंद्र में प्रतिनियुक्त कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के पश्चात उपाधीक्षक ने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा कर्मी सेवा भावना से कार्य करें तथा बेवजह मरीजों को किसी भी स्तर पर परेशान न करे। किसी भी तरह के शिकायत मिलने पर नियमानुसार कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बिभूति कुमार गुप्ता, प्रेम मणि सुधांशु, अनिल कुमार सिंह, निरंजन कुमार, मो आशिफ, अमित कुमार, कुणाल कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...