गिरडीह, फरवरी 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। चैताडीह मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में बिचौलियों का गिरोह सक्रिय है। यहां आनेवाली गर्भवती महिला मरीजों को बिचौलिए खींचकर निजी अस्पतालों में ले जाते है। इसके एवज में निजी अस्पतालों से बिचौलिए को जहां मोटी रकम मिलती है, वहीं ऐसे निजी अस्पतालों के संचालक मनमाना बिल बनाकर मरीज और उनके परिजनों की जेब खाली कर देते है। यह खेल लंबे समय से यहां चल रहा है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमा को भी मिलती रहती है, लेकिन वह चुप्पी साधे है। यहीं वजह है कि इस अस्पताल से महज दो से तीन किलोमीटर में निजी अस्पतालों की भरमार लगी है। व्यवस्था लचर का दिखाया जाता है भय: जिले का एकमात्र यह जच्चा-बच्चा अस्पताल है। जिसमें सभी 13 प्रखंडों से महिला मरीज डिलेवरी को आती हैं, ताकि सुरक्षित और निःशुल्क डिलेवरी का लाभ उसे मिले। लेकिन बिचौलिय...