बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। जिला अस्पताल का मंगलवार को एडी हेल्थ डॉ. तेजपाल ने औचक निरीक्षण किया। सुबह करीब 11 बजे एडी हेल्थ जिला अस्पताल की ओपीडी पहुंचे। उन्होंने आभा आईडी काउंटर देखा। स्टाफ से आभा आईडी की संख्या की जानकारी ली। इसके बाद पर्चा काउंटर और दवा काउंटर देखा। एडी हेल्थ ने निर्देश दिया कि मरीजों की भीड़ को देखते हुए फार्मेसी काउंटर देर तक खोला जाए और सभी मरीजों को दवा मिलना सुनिश्चित किया जाए। उसके बाद एडी हेल्थ ने ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान एक चिकित्सक का कक्ष खाली मिला। चिकित्सक नहीं मिलने पर उन्होंने एडीएसआईसी को निर्देश दिया कि डॉक्टर से इस बाबत जवाब लिया जाए। उन्होंने इमरजेंसी में ठंड को देखते हुए बुखार, सर्दी-खांसी और सांस के मरीजों के लिए पर्याप्त दवाओं के इंतजाम रखने का निर्देश दिया। वार्ड का निरीक्षण करते हुए एडी ह...