प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 1 -- प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के डेंटल विभाग में गुरुवार को डॉ. सिद्धार्थ सिंह सिंगरौर ने अपनी टीम के साथ साल के पहले दिन आए मरीजों को तंबाकू, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि छोड़ने का संकल्प दिलाया। जिन मरीजों ने तंबाकू छोड़ने का संकल्प लिया उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस दौरान एक कर्मचारी को भी तंबाकू छोड़ने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में डॉ. ध्रुतिका जादव, डॉ. अनिल, डॉ. आशीष और डॉ. मोनिका सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...