मैनपुरी, मई 12 -- जिला अस्पताल में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सीएमएस डा. मदनलाल ने नर्स दिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर नर्सों को बधाई दी। इस दौरान नर्सों के कार्य, मरीजों के साथ व्यवहार पर चर्चा की गई। सीएमएस ने कहा कि नर्स न केवल डॉक्टर के साथ खड़े होकर मरीजों का उपचार करती हैं बल्कि सेवाभाव से समर्पित होकर हमेशा मरीज का मनोबल बढ़ाती हैं। किसी मरीज को ठीक करने में जितना योगदान किसी डॉक्टर का होता है उतना ही सिस्टर दीदी का भी होता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधा में नसों की सेवा से ही मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होता है और मरीजों की देखभाल करने के लिए नर्सों की अहम भूमिका रहती है। इस मौके पर नर्सों की स्थानीय स्तर पर होने वाली समस्याओं के निस्तारण के संबंध में सीएमएस ने आश्वासन भी दिया।...