मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- सिकरहना। ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी में इलाज के लिए आये मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है। न तो अलाव की कोई व्यवस्था की गयी है और न हीं हीटर की व्यवस्था है। भले ही लेबर रूम में हीटर व एसी की व्यवस्था है, जिससे मरीजों को ठंड नहीं लगती है। लेकिन बिजली गुल होने के बाद कंबल ही एकमात्र सहारा होता है। अस्पताल में जो मरीजों को कंबल उपलब्ध कराया जाता है, वह काफी पतला होने के कारण उससे ठंड नहीं जाता है। मरीज अपने घर से जो कबल लाते है उसे ओढ़कर ठंड से अपने को बचाते हैं। शुक्रवार को लेबर वार्ड का जायजा लेने के क्रम में रूम में हीटर चल रहा था, जिससे रूम गर्म था। ठंड का एहसास तो नहीं हो रहा था। मरीज को एक पतला कंबल उपलब्ध कराया गया था। भर्ती मरीज बड़हरवा सीवन निवासी श्रीपति देवी ने बतायी कि किसी प्रकार ...