गोपालगंज, मार्च 9 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मुक्त पंचायत क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले 29 मरीजों को टीबी अलर्ट इंडिया के परियोजना समन्वयक विष्णु प्रकाश मिश्रा व सीएचसी के एमओआईसी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने टीबी मरीजों के बीच उचित आहार से संबंधित फूड पैकेट का वितरण किया। इसके बाद एमओआईसी ने मरीजों व अन्य उपस्थित लोगों को टीबी से बचाव व उपचार की जानकारी दी। जिसमें कहा कि मरीज दवा को नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार यदि सेवन नहीं करते हैं, तो टीबी गंभीर रूप धारण कर सकती है। यह सलाह दी कि मरीजों को खांसते, छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना अनिवार्य है। इस बीमारी के फैलाव को अधिक से अधिक रोका जाना आवश्यक है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, शुगर...