श्रीनगर, मार्च 6 -- संयुक्त उप जिला चिकित्सालय में जल्द ही मरीजों को जन औषधि केंद्र की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। औषधी केंद्र निर्माण के लिए इन दिनों अस्पताल प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। लंबे समय से अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले जाने की स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। संयुक्त उप जिला अस्पताल श्रीनगर में नगर क्षेत्र के अलावा टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले से भी बड़ी संख्या में इलाज कराने के लिए मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में अस्पताल में खुला जन औषधि केंद्र मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा था, लेकिन कोविड से पूर्व अस्पताल के रेलवे द्वारा निर्मित नए भवन में शिफ्ट होने के बाद से जन औषधि केंद्र बंद चल रहा है। विगत पांच सालों से जन औषधि केंद्र बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में मरीजों को मजबूरी में बाहर से ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयां महंगे दा...