बिहारशरीफ, मई 12 -- मरीजों को चंगा करने में नर्सों का होता है अहम योगदान नर्सिंग प्रशिक्षुओं के साथ मनाया नर्स दिवस फोटो: 12 नूरसराय 02: भागनबिगहा में सोमवार को कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षु नर्स। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। जीआईएनपी और डीपी सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। इस मौके पर नर्सों के सेवा और समर्पण को सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार ने कहा कि नर्स न केवल डॉक्टर के साथ खड़े होकर मरीजों का उपचार करती हैं बल्कि सेवाभाव से समर्पित होकर हमेशा मरीज का मनोबल बढ़ाती हैं। अपनी परेशानियों को भूलकर मरीजों की सेवा करती हैं और चिकित्सा क्षेत्र में उनकी भूमिका अनमोल है। प्राचार्या सिल्विया रंजन मैथ्यू ने कहा कि नर...