धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता धनबाद सदर अस्पताल के मरीजों को बुधवार की रात घंटों तक अंधेरे में रहना पड़ा। अस्पताल के एक बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे मरीजों और उनके परिजनों को अंधेरे में रहना पड़ा और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत उन मरीजों को हुई जो मोतियाबिंद सर्जरी के लिए आए थे। आई ओटी (नेत्र ऑपरेशन थियेटर) के बाहर अंधेरा छाया रहा। ओटी के अंदर सर्जरी चल रही थी, जबकि बाहर परिजन अंधेरे में बैठकर अपने मरीजों के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान कई मरीजों और परिजनों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई। मरीज के परिजनों द्वारा बिजली गुल रहने की सूचना अधिकारियों को दी गई। बावजूद व्यवस्था दुरुस्त करने में काफी देर लग गई। व...