जौनपुर, नवम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। खेलकूद युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रविवार को डॉ.शीतला प्रसाद सुपर स्पेशियलिटी होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉ.सैमुअल हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अस्पताल के संस्थापक डॉ. शीतला प्रसाद सिंह के चित्र पर भी माल्यार्पण किया। कहा कि यह जनपद में अपनी तरह का पहला होम्योपैथिक अस्पताल है। संचालक डॉ.शैलेश कुमार सिंह ने किया। डॉ.पूनम सिंह, डॉ.तन्मय सिंह और डॉ.बृजेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में चिन्मय सिंह, शिवानी सिंह, प्रीति सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...