सहरसा, फरवरी 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता । जिले में मरीजों को एक हीं छत के नीचे सभी तरह की जांच सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रखंड सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) का निर्माण होगा। जिला स्वास्थ्य समिति की तर्ज पर जिले के आठ प्रखंडों में दो मंजिला प्रखंड सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई की मंजूरी आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इसके निर्माण की कवायद तेज हो गयी है। लगभग तीन करोड़ 73 लाख रुपए से जिले के आठ प्रखंड में बनने वाली इकाई की डीपीआर की भी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है। जिले के नवहट्टा, सलखुआ, सतरकटैया, सिमरीबख्तियारपुर, सौरबाजार, महिषी, पतरघट व सोनवर्षा राज प्रखंड में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जाएगा।...