महोबा, दिसम्बर 4 -- महोबा, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि महिला और पुरुष जिला अस्पताल में बेडों की संख्या को बढ़ाया जाए। स्टेट रैंक से जिले की रैंक में कमी नहीं होनी चाहिए। गुरुवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। डीएम ने गर्भवती महिला पंजीयन, जननी सुरक्षा, एंबुलेंस सेवा, मातृत्व मृत्यु आदि की समीक्षा की। एंबुलेंस सेवा के मैनेजर को निर्देश दिए कि मरीजों को समय से एंबूलेंस सेवा का लाभ मिलना चाहिए। किसी भी मरीज को लाने में देरी होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। सीएमओ आसाराम को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिले। अस्पताल में सफाई करने वाली कंपनी का नाम पता और कर्मचारियों की स...