धनबाद, मई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को अब ई-प्रिस्क्रीप्शन मिलेगा। गुरुवार को नेत्र रोग विभाग और ईएनटी विभाग से इसकी शुरुआत होगी। मेडिसिन विभाग में भी यह पहल की जा रही है। अधिकारियों की मानें तो एक-एक कर सभी विभागों में यह शुरू कराया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। ई-प्रिस्क्रीप्शन शुरू करने को लेकर बुधवार को अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा, डॉ अनिमेश, एबीडीएम की ऋषिका सिन्हा आदि शामिल थीं। अधिकारियों ने बताया कि अब डॉक्टर मरीजों की पर्ची पर हाथ से दवा नहीं लिखेंगे। डॉक्टर कंप्यूटर पर दवाओं का नाम, जांच आदि लिखकर मरीजों को कंप्यूटराइज्ड पर्ची देंगे। इसे ही ई-प्रिस्क्रीप्शन क...