आजमगढ़, जुलाई 2 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्ची काउंटर, नवजात शिशु कक्ष, जनरल वार्ड, दवा स्टोर रूम, रसोई घर, अस्पताल परिसर आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मरीजों से अस्पताल से दवा मिलने, इलाज के लिए रुपये मांगने, फल एवं खाना मिलने के बारे में पूछताछ की। मरीजों ने बताया कि अस्पताल द्वारा किसी भी कार्य के लिए पैसा नहीं लिया गया है। अस्पताल द्वारा सारी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं। किसी भी प्रकार के शुल्क की मांग नहीं की जाती है। इसके बाद डीएम ने नवजात शिशु कक्ष में जाकर प्रसूता महिलाओं और नवजातों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा जांच की जाती है। खाना, पानी, फल, दवा नि:...