गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में अस्पताल पहुंचने के लिए मंगलवार को मरीजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार को केवल 965 मरीज इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचे। बुधवार को भी इलाज के लिए मरीजों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। एमएमजी अस्पताल में रोजाना दो से ढाई हजार के बीच ओपीडी रहती है। लेकिन मंगलवार को 965 मरीज ही अस्पताल पहुंचे। कांवड़ यात्रा की वजह से मंदिर की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद कर देने की वजह से मरीज घर से नहीं निकल रहे हैं। अस्पताल में केवल वहीं, मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें इमरजेंसी हैं। विजयनगर गौशाला चौकी के पास से पहले दोपहिया वाहनों को महिला अस्पताल जाने दिया जा रहा था। जिससे लोग पीछे के रास्ते होते हुए एमएमजी अस्पताल तक पहुंच रहे थे। लेकिन त्रयोदशी के जल की वजह से दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी बंद कर दिया गय...