धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लॉक में अमृत फार्मेसी स्टोर से मरीजों को सस्ती दवा मिलने लगी है। शनिवार को कई मरीजों ने यहां आकर दवा खरीदी। यहां मिलने वाली दवाएं एमआरपी से 20 से 80 प्रतिशत कम दाम पर दी जा रही है। हालांकि अभी तक इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है। कर्मचारियों के अनुसार अभी इसका ट्रायल के तहत कुछ मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जा रही है। उद्घाटन के बाद इस लाभ मरीजों को पूरी तरह मिलने लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...