गढ़वा, जून 8 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपये की लागत से लगाई गई डिजिटल एक्स-रे मशीन पिछले 18 महीनों से खराब पड़ी है। मशीन की स्थापना के बाद से ही उसे नियमित रूप से चालू नहीं किया जा सका। उक्त कारण स्थानीय मरीजों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2023 के नवंबर माह में पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया गया था। मशीन केवल एक सप्ताह ही कार्य कर पाई। उसके बाद विभाग द्वारा सप्लायर को भुगतान नहीं किए जाने के कारण मशीन को लॉक कर दिया गया। तब से यह धूल फांक रही है। एक्स-रे जैसी बुनियादी जांच सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों को प्राइवेट सेंटरों का सहारा लेना पड़ता है या फिर गढ़वा और नगर ऊंटारी जैसे दूर दराज के अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है। उससे स...