गाजीपुर, मार्च 16 -- गाजीपुर ( जमानियां)। नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आरोग्य मेला संचालित किया गया। हालांकि चिकित्सकों की ओर से आरोग्या मेला का बैनर भी नहीं लगाया गया था। वहीं केंद्र प्रभारी गुलाब शंकर अनुपस्थित रहे। चिकित्सक विनयकांत पाण्डेय ने मरीजों के सेहत की जांच कर नि:शुल्क दवाएं दी। केंद्र पर कुल सात चिकित्सकों की तैनात की गयी है। लेकिन इसमें अधिकांश चिकित्सक अनुपस्थित रहते है। डा. विनयकांत पाण्डेय ने बताया कि मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी। उन्होने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण मरीज बुखार की चपेट में आ रहे है। उन्होने बताया कि मरीजों के सेहत की जांच कर नि:शुल्क दवाएं दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...