संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। क्षय रोग के मरीजों की देखरेख करने वाले तीमारदार को भी पोषण पोटली वितरित की जाएगी। अब मरीज और उसके परिजन दोनों को पौष्टिक भोजन मिलेगा। इसके अलावा मरीज का केयर करने वालों की भी कुछ जरूरी दवाएं दी जाएगी ताकि उसे टीबी की बीमारी न होने पाए। टीबी की बीमारी में मरीज को पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है। गरीबों को यह बीमारी अधिकतर कुपोषण की वजह से होती है। मरीजों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के लिए विभाग से पोषण पोटली का इंतजाम किया जाता रहा। ताकि मरीज को पर्याप्त कैलोरी मिल सके। मरीजों को दवा और इलाज के साथ-साथ अब मरीज की देखभाल करने वाले तीमारदार को भी पोषण पोटली के साथ जरूरी दवाएं दी जाएंगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अमित कुमार सिंह ने बताया कि तीमारदार को टीबी की बीमारी होने का खतरा बना रहता है...