बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- सीएमओ कार्यालय सभागार में शनिवार को एक दिवस प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सुबह और दोपहर बाद कुल दो सत्र आयोजित किए गए। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रमित सिंह ने बताया कि जिलेभर में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ बेहतर काम कर रहे हैं, लेकिन इस काम अभी और सुधार की जरूरत है। मरीजों की स्क्रीनिंग और उपचार हो रहा है लेकिन वह ई-कवच पर समय से रिपोर्ट नहीं हो रहा है। नतीजतन स्वास्थ्य योजनाओं के इंडीगेटर अच्छी प्रगति नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का डेटा समय से ई-कवच पोर्टल पर भरने के निर्देश। समय से स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। गंभीर मरीजों को सीएचसी और जिला अस्पताल रेफर करें। मीजल्स रूबेला, डिप्थीरिया, टिटनेस, लकवा का ...