प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। मंडल के सबसे बड़े अस्पताल में जहां एक तरफ मरीजों को जरूरत पर स्ट्रेचर पर नहीं मिल पा रहा है वहीं स्ट्रेचर भारी भरकम सामान ढोया जा रहा है। मरीज को लाने व ले जाने वाले स्ट्रेचर पर भारी सामान लाने व ले जाने से पहिया टूट जा रही है। स्टैंड पर इस 15 स्ट्रेचर बिना पहिया वाले रखे हुए हैं जिसकी मरम्मत होनी है। स्टैंड के कर्मचारियों के अनुसार अस्पताल में सामान और दवाओं को ढोने के लिए अलग से ट्राली उपलब्ध है, लेकिन कर्मचारी उसका उपयोग नहीं करते हैं। सामान्य तौर पर एक स्ट्रेचर पर 60 से 70 किग्रा वजन से ही रखकर ही ले जा सकते हैं। अस्पताल की सड़क खराब होने के कारण स्ट्रेचर पर एक से दो क्विंतल तक की सामग्री लोग रखकर लाते व ले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...