कुशीनगर, जनवरी 3 -- कुशीनगर। वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब महानगरों की भांति कुशीनगर के मेडिकल कॉलेज में भी ऑनलाइन पर्ची बनेगी। जो लोग लाइन में लगने वाली भीड़ से बचना चाहेंगे, घर से ही ऑनलाइन पर्ची निकालकर इलाज करा सकेंगे। इसके अलावा डॉक्टर के पास जाने पर जैसे ही दवा या जांच (डाइग्नोसिस) की सलाह डॉक्टर की तरफ से दी जाएगी, पर्ची वहां फॉरवर्ड कर दी जाएगी। अपनी रसीद अथवा टोकन दिखाकर मरीज इलाज एवं जांच करा सकेंगे। शासन की तरफ से इसके लिए रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसे मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तैयार कर भेज दी है। इसके अलावा जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लंबी भीड़ से मरीज बचना चाहेंगे, वे भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ उठा सकेंगे। आने वाले कुछ महीनों में यह सुविधा शुरू हो जाने की उम्मीद है। केजीएमयू, पीजीआई, एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में जिस तरह से ऑ...