वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. एनडी शर्मा ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।उन्होंने भीड़ को देखते हुए पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाने तथा मरीजों की आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया को और सरल और तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे ओपीडी पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से संवाद कर उपचार, जांच और दवा वितरण की स्थिति की जानकारी ली। अपर निदेशक ने सर्जरी वार्ड और आयुष्मान वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमएस डॉ. आरएस राम को अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कलर कोडिंग के अनुसार बेडशीट प्रतिदिन बदलने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...