बहराइच, सितम्बर 11 -- रुपईडीहा(बहराइच)। नेपाल में उप्रदव के बाद लगे रात में कर्फ्यू के बीच गम्भीर मरीजों की हालत बिगड़ गई। भारत से जुड़े नेपाली जिलों के मरीजों के लिए भारत की सीमा पर लगे अधिकारियों का दिल पसीज गया। तड़के पांच बजे से सुबह सात बजे तक पांच एम्बुलेंस को बार्डर के इस ओर आने की इजाजत दी गई। मरीजों को मामूली पूछताछ के बाद भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति दी गई। गुरुवार की सुबह से नेपालगंज से लखनऊ के लिए 6 से अधिक एम्बुलेंस एसएसबी ने मानवता के आधार पर छोड़ दी गईं। एसएसबी के इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज ने बताया कि घायलों व मरीजों के लिए मानवता के आधार पर हमारा कर्तव्य बनता है कि इलाज के लिए जिंदगी व मौत से संघर्ष करने वाले लोगों को इलाज की सुविधा दी जाए। एक एम्बुलेंस लखनऊ से लौटी थी। चालक छबि विश्वकर्मा निवासी तुलसीपुर दांग ने बताया कि...