लखनऊ, जनवरी 15 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मरीजों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंदों, बीमार और कमजोर लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करना चाहिए। इसमें सरकार के अलावा निजी संस्थाओं को भी आगे आने की जरूरत है। हरिओम सेवा संस्थान केजीएमयू में मरीजों की लंबे अर्से से मदद कर रहा है। दूसरी संस्थाएं भी नेक काम के लिए हाथ बढ़ाएं। यह अपील डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की। गुरुवार को केजीएमयू के कलाम सेंटर में हरिओम सेवा संस्थान की ओर से खिचड़ी भोज आयोजित हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने एम्बुलेंस हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह एंबुलेंस व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल ने संस्था को दान की है। उन्होंने कहाकि एम्बुलेंस मरीजों एक से दूसरे स्थान तक ले जाने में मददगार साबित होगी। डिप्टी सीएम ने कहाकि केजीएमयू में प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। यहां ...