प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज।स्वास्थ्य विभाग की टेलीमेडिसिन सेवा ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए मददगार साबित हो रही है। मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से शहर के सरकारी विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त करते हैं। टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी के बेहतर उपयोग के लिए बेली अस्पताल में बनाए गए केंद्र से ऑनलाइन संवाद किया जाता है। स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श मिलने पर मरीज को शहर में उपचार के लिए नहीं आना पड़ता। मंडलीय परियोजना प्रबंधक हरित सक्सेना के अनुसार अक्तूबर में जिले में 24,887 मरीजों ने ई- संजीवनी के जरिए परामर्श प्राप्त किया। इसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग, ईएनटी, त्वचा, कैंसर, हृदय रोग और बाल रोग से संबंधित मरीजों ने विशेषज्ञों से ऑनलाइन परामर्श लिया। जिस मरीज को टेलीमेड...