भभुआ, मई 14 -- सदर अस्पताल में स्थापित 500 एलपीएम की क्षमता वाले प्लांट से 100 मरीजों के बेड तक पहुंचायी जाती थी ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए मरीजों को बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की मिल रही थी सुविधा सरकार ने कोरोना काल में मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए लगाया था ऑक्सीजन प्लांट 50 ऑक्सीजन कंसट्रेटर व 20 सिलेंडर है उपलब्ध (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की सुविधा फिलहाल ठप हो गई। अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थापित 500 एलपीएम (प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन देनेवाला प्लांट) की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट से 100 मरीजों के बेड तक एक साथ ऑक्सीजन पहुंचाने की सुविधा थी। इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड तक पाइप लाइन बिछाई गई है। लेकिन, अब इससे ऑक्स...