औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 62 नेत्र रोगियों के बीच निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। चश्मा वितरण का कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवशंकर प्रसाद और नेत्र सहायक सोनम कुमारी ने किया। नेत्र सहायक ने बताया कि गोह स्वास्थ्य केंद्र में करीब दो माह पहले नेत्र रोगियों के इलाज की व्यवस्था शुरू की गई थी। अब तक लगभग चार सौ मरीजों का इलाज किया जा चुका है। मोतियाबिंद के मरीजों को आगे के इलाज के लिए पटना रेफर किया जाता है, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाता है। दूर और नजदीक की रोशनी कम होने की समस्या से जूझ रहे मरीजों को चश्मे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आधुनिक मशीनों से मरीजों की आंखों की जांच की जा रही है। इस मौके पर सहायक प्रीतम आनंद भी मौजूद थे। चश्मा पाकर मरीज विजय यादव, बबन सिंह...