गिरडीह, जुलाई 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील और मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है। शुक्रवार को प्रेषित पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुविधाओं और सेवाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुगमता पूर्वक पहुंचाए। यही प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। स्थानीय ग्रामीणों को सुगम तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करें। कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सबकी जवाबदेही तय होगी। उन्होंने सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक, प्राथमिक और हेल्थ सब सेंटरों में आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हिदायत दी। कहा कि आमजनों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी न हो। अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष ...