मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को मरीजों के ऑनलाइन इलाज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की। इसमें ऑनलाइन इलाज और भव्या पोर्टल में मुजफ्फरपुर जिला पिछड़ा मिला। सबसे खराब दस जिले में मुजफ्फरपुर शामिल बताया गया। अपर मुख्य सचिव ने डॉक्टरों के ऑनलाइन इलाज के साथ बीपी-शुगर जांच, औसत प्रतीक्षा समय, औसत यात्रा समय, स्वास्थ्य उप केंद्र, आईपीडी, ओटी, सदर अस्पताल एक्सीडेंट इमरजेंसी और एसएनसीयू की भी समीक्षा की। समीक्षा में सभी बिंदुओं पर जिला पिछड़ा मिला। अपर मुख्य सचिव ने इसमें जल्द से जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...