लखनऊ, अगस्त 26 -- डॉक्टर मरीजों से बर्ताव ठीक रखें। ईमानदारी से ड्यूटी करें। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं। मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें। यह सलाह और नसीहत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी। वह मंगलवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में चंदा रानी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर स्ट्रेचर दान कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें संस्था की ओर से केजीएमयू को 30 स्ट्रेचर दान में मिलें। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ट्रॉमा में डॉक्टर व कर्मचारी बेहतर काम कर रहे हैं। डॉक्टरों को मरीजों के प्रति हमेशा ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता से पेश आना चाहिए। क्योंकि एक स्वस्थ डॉक्टर-मरीज संबंध बनाने के लिए यह जरूरी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार के साथ स्वयं सेवी संस्थाएं मरीजों की मदद के लिए आगे आएं। इससे कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि इस तर...