आगरा, नवम्बर 27 -- मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कार्यरत सभी चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सीएमओ ने सभी चिकित्सकों को एनसीडी के कार्यक्रमों को प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सीएमओ राजीव अग्रवाल ने एनसीडी स्क्रीनिंग एवं स्क्रीनिंग उपरांत उपचार (ट्रीटमेंट) की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में एनसीडी स्क्रीनिंग तथा उसके बाद ट्रीटमेंट से संबंधित उपलब्धिता अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। इस पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की। सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति सुनिश्चित करें। साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारियों को एनसीडी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, समय पर रिपोर्टिंग, उच्च जोखिम वाले ...