बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- मरीजों की सेवा ही चिकित्सक का एकमात्र धर्म : सीएस केक काट सीएस ने चिकित्सकों के साथ मनाया डॉक्टर्स डे फोटो : डॉक्टर्स डे : मॉडल अस्पताल में मंगलवार को डॉक्टर के साथ केक काटते सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। नेशनल डॉक्टर्स डे पर मॉडल हॉस्पिटल में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने चिकित्सकों के साथ केक काटा। उन्होंने चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉक्टर का काम केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक है। मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म है। इसी भावना के कारण समाज हमें 'धरती का भगवान कहकर सम्मान देता है। उन्होंने चिकित्सकों कसे इसका सही से निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की अपील की। मौके पर डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. राजशेखर, डॉ. वीणा प्रभा, ड...