धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता एसएनएमएमसीएच में अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने परेड किया। लोगों को संबोधित करते हुए अधीक्षक ने कहा कि मरीजों का इलाज और सेवा एक चिकित्सक और चिकित्सीय कर्मियों की प्राथमिकता होती है। यह हम सभी का पहला कर्तव्य है। इसे कम न सिर्फ हम मरीजों को बचाते हैं, बल्कि स्वस्थ देश के विकास में अपना योगदान देते हैं। मैके पर एसएनएमएमसीएच के कई चिकित्सक और कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...