छपरा, मई 31 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मरीजों की सेवा सबसे उत्तम सेवा है और इस सेवा में लगे लोगों को अपने कार्य पर गर्व करना चाहिए। यह बात शनिवार को मढ़ौरा एएनएम स्कूल में आयोजित छात्राओं के लैंप लाइटिंग,कैपिंग व शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बिहार यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस के कुलपति सुरेंद्र नाथ सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि एएनएम स्कूल की छात्राओं ने जिस पेशे को चुना है उस पर गर्व उन्हें करना चाहिए। उन्होंने ने छात्राओं को स्कूल में रहते हुए केवल पढ़ाई और परीक्षा में सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखने की नसीहत देते हुए कहा कि अब एएनएम स्कूल की छात्राओं की परीक्षा स्थानीय स्कूल में नहीं ली जाएगी उनकी परीक्षा अब पटना में होगी। इसलिए सबको पूरी निष्ठा और लगन के साथ पढ़ाई करनी है। डीएसपी नरेश पासवान...