जमुई, मई 19 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता मरीजों की सेवा के बाद अन्य क्षेत्र में समझ6सेवा करने में शकुन मिलता है।इस दौरान लोगों के दुख दर्ज समझने के मौका मिलता है।उक्त बातें राजद नेता सह जिला जमुई के चर्चित समाजसेवी डॉ नीरज कुमार साह ने लक्ष्मीपुर में एक कार्यक्त्रम को संबोधित करते हुए कहा।मौका था लक्ष्मीपुर बाजार में नि:शुल्क शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का।ये सुविधा डॉ नीरज ने विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं।डा नीरज ने कहा कि लक्ष्मीपुर बाजार में प्रखंड के तेरह पंचायत के ग्रामीण लक्ष्मीपुर बाजार विभिन्न तरह के काम से आते हैं।जिसे भीषण गर्मी में जब गले सूखने लगते हैं।तो वे पानी पीने के लिए इधर उधर भटकते थे।उनकी कठिनाइयों को देखते हुए यह सुविधाक प्रत्येक वर्ष बहाल किया जाता है।समाज सेवा के क्षेत्र में डी नीरज द्वार किए कार्य की सूची लं...