रिषिकेष, नवम्बर 12 -- एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बुधवार को वर्ष 2025 बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रथम वर्ष के नए बैच के लिए स्वागत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि नर्सिंग सेवाभाव का क्षेत्र है और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वो अस्पताल में सेवाकाल के दौरान बीमार और पीड़ित लोगों की देखभाल के लिए समर्पित रहें। बुधवार को संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीएससी. (ऑनर्स) नर्सिंग प्रथम वर्ष (बैच 2025) की छात्राओं को अनुशासन और सेवाभाव के प्रति फ्लारेंस नाईंटिगेल शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल की रजिस्ट्रार डॉ. मनीषा ध्यानी ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा करने का एक माध्यम भी...