धनबाद, मई 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। केंद्रीय अस्पताल धनबाद में मरीजों की स्वास्थ्य सेवाएं और स्वास्थ्य कर्मियों के मुद्दे को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने बुधवार को गेट मीटिंग की। केंद्रीय अस्पताल प्रबंधन को 21 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया। प्रमुख मांगों में मरीजों के इलाज और जांच संबंधी सुविधाएं, कर्मियों की समस्याएं आदि शामिल हैं। कहा गया कि कर्मियों को समय पर प्रमोशन नहीं मिल रहा है। लंबे समय से डिग्री-डिप्लोमा प्राप्त कर्मियों से जनरल मजदूर के पद पर काम लिया जा रहा है। आउटसोर्सिंग से लाए गए नर्सिंग स्टाफ को नेचर ऑफ जॉब के आधार पर उन्हें स्थायी करना चाहिए। सरकारी कर्मियों की तरह हर प्रकार का अवकाश देना चाहिए। कार्यक्रम को भारत भूषण, शिव बालक पासवान, प्रीति भारती, संयुक्ता गोस्वामी, पुष्पा कुमारी, लिलामय गोस्वामी और निमई चंद साह...