रिषिकेष, जुलाई 31 -- नंदिनी फाउंडेशन ऋषिकेश की ओर से गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश को मरीजों की सुविधा के लिए 20 व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर (ट्रॉली) भेंट की गई। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी एवं नंदिनी फाउंडेशन के प्रमुख हर्षवर्धन शर्मा ने संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ एम्स, ऋषिकेश प्रशासन को व्हील चेयर और स्ट्रेचर सौंपे। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा संस्थान को बीस व्हील चेयर और 10 स्ट्रेचर (ट्रॉलियां) भेंट की गई है। उन्होंने बताया कि एम्स में दिन प्रतिदिन पेशेंट्स की संख्या बढ़ रही है। उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, बिहार आदि प्रांतों से भी मरीज एम्स संस्थान में गंभीर रोगों के इलाज के लिए आ रहे हैं। लिहाजा कई ...