उरई, दिसम्बर 20 -- जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्दी के मौसम को देखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए रूम हीटर की व्यवस्था कराई गई है। चिकित्सा अधीक्षक केडी गुप्ता ने बताया कि ठंड के कारण मरीजों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें उपचार के दौरान आरामदायक वातावरण मिल सके। इसके लिए अस्पताल परिसर में रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। पुरुष वार्ड में दो, महिला वार्ड में दो, इमरजेंसी रूम में एक, लेबर रूम में दो रूम हीटर समेत अन्य आवश्यक स्थानों पर इन्हें लगवाया गया हैं। इससे सर्दी के मौसम में भर्ती मरीजों और प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल स...